अब खाताधारकों को लंबी लाइन में खड़ा रहना नहीं पड़ेगा
बालेसर जोधपुर। बालेसर में भारतीय स्टेट बैंक शाखा के बाहर कैश डिपाजिट मशीन का शुभारंभ हुआ। बालेसर एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक आर. के वर्मा ने बताया की एसबीआई ने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए बालेसर शाखा कार्यालय के बाहर एटीएम के पास कैश डिपाजिट मशीन लगा दी है अब एसबीआई के ग्राहकों को बैंक में कतारों में नहीं खड़ा रहना पड़ेगा। अब इस मशीन से एसबीआई के ग्राहक अपने खाते में 49 हजार तक जमा कर सकेंगे। शनिवार को शाखा प्रबंधक आरके वर्मा ने कैश डिपाजिट मशीन का शुभारंभ कर ग्राहकों को मशीन का उपयोग करने के तरीके बताऐ। इस अवसर पर बैंक कर्मचारी राकेश कुमार वैष्णव, संदेश माथुर, मदन सेन , जहीर अब्बास सहित बैंक कर्मी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।