बालेसर । प्लास्टिक मुक्त भारत का सपना लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा पर निकले सॉफ्टवेयर इंजीनियर का बालेसर पहुंचने पर स्वागत किया। प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक पांच हजार किमी की साइकिल यात्रा पर 11 अक्टूबर से निकले हैदराबाद निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर साईनाथ के बालेसर कस्बे पहुंचने पर हिंदू सेना के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, समाजसेवी देवेंद्र जैन, गिरधारीलाल, नारायण सोलंकी, युधिष्टर पालसिंह, तुलसाराम सांखला अादि ने स्वागत किया। इस मौके साईनाथ ने बताया कि उसके बड़े भाई स्वामीनाथन इंडियन आर्मी में पुणे में कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं। उसने प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक साइकिल यात्रा शुरू की। यह पूरा 5 हजार किमी का सफर हैं। राजस्थान में आए 8 दिन हो गए।