अमर यादव@बालेसर। पंचायती राज चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग की तरफ से चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत प्रगणकों ने आठ दिसंबर रविवार को निर्वाचक नामावलियों का वार्डवार मतदान केंद्र पर पठन हेतू प्रगणकों ने बूथ पर रहकर अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाई,
राउमावि केतू कलां मे नियुक्त शिक्षक (प्रगंणक) भगवान किशोर यादव के घर पर 08 दिसंबर रविवार को उनकी छोटी बहिन सुशीला की शादी का कार्यक्रम धुमधाम से चल रहा था, परिवार के सदस्यों के साथ शादी मे शरीक हुए मेहमान शादी पार्टी मे एंजॉय कर रहे,
घर पर शादी का कार्यक्रम के बावजूद भी भगवान किशोर ने निर्वाचन विभाग की तरफ दी गई ड्यूटी को पूरा करने हेतू बहिन की शादी का कार्यक्रम बीच मे छोड़ कर वे बकायदा बूथ पर अपनी ड्यूटी निभाने पहुंच निकले ओर दिनभर अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाया।