नव दंपति की पहल : फेरे लेकर घर पहुंचे तो लगाया पौधा ताकि आमजन जागरूक हो
मालाराम जाणी/रामदेव सजनाणी
घंटियाली।सजनानियो की ढाणी के समाजसेवी व नेहरू युवा केंद्र जोधपुर भारत सरकार के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कालूराम सजनानी पर्यावरण संरक्षण की चिंता करने के बजाए चिंतन करते हैं ।कालूराम का बुधवार 4 दिसंबर को विवाह हुआ ।दुल्हन के साथ सात फेरे लेकर जब वे घर पहुंचे तो पहले घर के बाहर अशोक का वृक्ष लगाया।कारण……आमजन पर्यावरण के प्रति जागरुक हो।
कालूराम ने बताया मैं मेरे पिताजी सेवानिवृत्त इन्स्पेक्टर सोहनलाल से प्रेरित हू। कालूराम समाज सेवा में काफी वर्षों से सक्रिय है । कालूराम को फलोदी अतिरिक्त जिला कलेक्टर समाज सेवा में व पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण 15 अगस्त 2018 को भी सम्मानित कर चुके हैं। इस मौके महंत भगवान दास , फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, लोहावट प्रधान भागीरथ बेनीवाल, सरपंच बेबी देवी, जीएसएस अध्यक्ष दिनेश सजनाणी, एडवोकेट खेमराज तेंतरवाल, प्रधानाचार्य मांगीलाल सियाग, पर्यावरणप्रेमी राजेश्वरी विश्नोई , भंवरी कालीराणा, किसनाराम मांजु(ASI),सहेदव ढाका,भामाशाह सुमेर सेवर, इंद्रजीत गीला, कमाण्डों हरीराम सजनाणी, हनुमान ईशरवाल जीपीएस,मनोज जाणी, मोहनलाल भादु,पप्पुराम मांझु, कोजाराम तेंतरवाल(अ,)अरविंद तेंतरवाल, रविन्द्र तेंतरवाल,मनिष,धनेंश, रमेश सुनील फताराम सजनाणी, रामनारायण, रामदेव सजनाणी, सहित ग्रामीण जन मौजूद थे।