बाबा साहेब की विचारधारा को जनजन तक पहुचाने के उदेश्य को लेकर शादी समारोह मे भीम दर्शन कलेण्डर वितरण किए

अमर यादव@बालेसर।सेखाला क्षैत्र की ग्राम पंचायत धीरपुरा-(बाबा की निम्बडी़) निवासी पूर्व प्रधानाचार्य अजीताराम यादव की पुत्री सुशीला का विवाह रविवार को धुमधाम से हुआ,वही कार्यक्रम पूर्ण रुप से नशामुक्त रहा, शुभ विवाह के अवसर पर आंगतुक मेहमानों का बंधावने के गीतों का गायन कर स्वागत किया गया।शादी समारोह मे आए हुए मेहमानों को संविधान निर्माता बाबा साहेब डां भीमराव अम्बेडकर जी की विचारधारा से सम्बंधित छपे लेख के भीमदर्शन कलेण्डर मोहनराम ने वितरित किए,समारोह के दौरान बच्चों ने जमकर डांस किया ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.