बालेसर कस्बे में संचालित आईसीआईसीआई आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा द्वारा महिला वस्त्र चित्र कला उधमी प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।साथ ही बताया कि महिलाओं को कौशल सीख कर स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहिए। तथा इस मौके पर आरसेटी के एडवाइजर सूर्यकान्त व्यास ने आरसेटी द्वारा किये जा रहै कार्यो व प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी दी ।
इस मौके आरसेटी से सेंटर हेड होशियार सिंह शेखावत,राजु सिंह ,किशन लाल , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत,माला राम ,समुन्द्र सिंह,धनेश्वरी प्रजापत ,बूटा सिंह आदि उपस्थित थे।