“शेरगढ-बालेसर उपखंड की प्रथम पंचायत जिसमे सीवरेज लाईन, गंदगी व इकट्ठे होने वाले पानी से मिली निजात”
सेतरावा ग्राम पंचायत बनी कच्ची नालियों मुक्त
ओमाराम/की लाइन टाइम्स न्यूज़
वर्षों पहले बसा सेतरावा ग्राम पंचायत के साथ-साथ उप तहसील का दर्जा मिला।वर्षो बाद किचड़ गंदे पानी से निजात दिलाने वाले उपचुनाव मे विजयी रहे सरपंच गोपालसिंह राठौड के ढाई साल के कार्यकाल में अथक प्रयासो समर्पण भाव व मेहनत से केन्द्रिय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद व विभिन्न मदो के सहयोग से कस्बे मे सीवरेज लाईन डालने से कस्बे मे गंदगी व किचड से निजात दिलाई।
कस्बे के आम चौहटे,पुराने बाजार एवं गल्ली मौहल्लो मे घरो व दुकानो से निकलने वाले नालियो के पानी व बरसात के पानी से कस्बे मे वर्षो से गंदगी व कीचड इकट्टा होने की मुख्य समस्या थी जो अब नही रहेगी।समस्या के निपटाने पुरा श्रेय उपचुनाव मे सरपंच बने गोपालसिंह राठौड को दिया जा रहा है।सरपंच राठौड ने मात्र ढाई साल के कार्यकाल मे कम समय होने के बावजुद भी अथक प्रयासो आमजन के सहयोग से लाखो रूपये की सीवरेज लाईन बिछवाकर कार्य पूर्ण करवाया है।क्योकि पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायत मे सीवरेज बिछाने का बड़ा बजट उपलब्ध नही होने पर सरपंच गोपालसिंह ने अपने प्रयासों से केन्द्रिय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत एवं जिला प्रमुख पुनाराम चौधरी,प्रधान हेमाराम कुमावत ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न मदो द्वारा राशि स्वीकृत होने पर सीवरेज का कार्य पुर्ण हुआ है।जो लोहावट,शेरगढ विधानसभा क्षेत्रो की प्रथम ग्राम पंचायत है सीवरेज लाइन बिछाई गई।
सांसद,जिला परिषद एवं विभिन्न मदों की मदद से 50 लाख रुपए खर्च हुए सीवरेज लाइन कार्य मे
2 किमी बिछी सीवरेज,अब नही होगी गंदगी सेतरावा कस्बे मे केन्द्रिय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत द्वारा 7 लाख रूपये, पंचायत समिती मे एसएफसी 5 से प्रधान हेमाराम व पंसस सुषमा कंवर द्वारा 5 लाख, जिला परिषद मे एसएफसी से जिला प्रमुख पुनाराम चौधरी द्वारा 8 लाख रूपये राशी एवं पंचायत से इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 25 लाख नरेगा राशि से उच्च स्तरीय इंजीनियरिंग दल द्वारा सर्वे करवाकर सीवरेज लाईन बिछाई गयी जिससे कीचड व गंदगी से निजात मिली है।
गलीयो मे बनाई 51 वाॅल्व टंकीया लगाईं
इंजियनरिंग सर्वे के अनुसार पुराना युको बैंक,आम चौहटा, खेतपाल जी का थान, सुनारो की गल्ली, लालसिंह बाजार, भास्कर मौहल्ला, सिनियर स्कुल समेत कई मार्गो पर खुदाई करके लेवलिंग लेकर गांव से बाहर पानी की निकासी के लिए घरो से पानी निकासी के लिए पाईपो के लिए गल्ली मौहल्लो मे विभिन्न जगहो पर 51 पानी की टंकीया बनाई गयी।
शुरूआती कामो परेशानियों आई लेकिन अब काम अच्छा
ग्रामीणो व व्यापारीयो ने बताया कि पंचायत द्वारा शुरूआती कामो मे बाजार की गल्ली सडको की खुदाई से विभिन्न समस्याओ का सामना करना पडा लेकिन अब कीचड गंदे पानी की निकासी होने से बाजार मे काम अब अच्छा हुआ। कस्बे वासियों एवं ग्राम वासियों ने सरपंच का आभार जताया।
इनका कहना है।
उपचुनाव में ग्रामीणों ने ढाई के कार्यकाल का मौका दिया जो मैंने सेतरावा कस्बे व गली मोहल्ले में स्ट्रीट लाइटें लगाईं जो रात्रि के समय में असुरक्षा से निजात दिलाई एवं सरकारी मदों एवं ग्रामीणों के सहयोग से सिविल लाइन का भी काम करवाया जनता ने मुझे मौका दिया तो समर्पण भाव से ग्राम पचांयत में काम करवाया। गोपाल सिंह राठौड़ सरपंच सेतरावा
इनका कहना है…
सेतरावा के गल्ली मौहल्ले मे फैली गंदगी व कीचड की सालो बडी जनसमस्या थी। सरपंच गोपालसिंह द्वारा मुख्य रूप से सीवरेज लाईन बिछाकर कस्बे की मुख्य जनसमस्या का निराकरण किया। पंचायत प्रशासन सम्मान योग्य है वही अन्य पंचायत प्रशासन को प्रेरणा लेनी चाहिए। कमलेश शर्मा,समाजसेवी व ग्रामीण ग्राम.पंचायत सेतरावा।