दुर्जनराम धांधल सोलंकियातला, जिला रिपोर्टर @ की लाइन टाइम्स।
जोधपुर। जिले के उपखंड क्षेत्र शेरगढ़ के सोलंकियातला ठा.हरिसिंह राठौड़ की द्वितीय पुण्यतिथि पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता और सम्मान समारोह 22 दिसंबर रविवार को सीनियर सोलंकियातला के खेल मैदान में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रविंद्रसिंह भाटी होंगे। कार्यक्रम दौरान वर्तमान में नवनियुक्त शारीरिक शिक्षक सादुल स्पोर्ट्स, चौपासनी स्कूल एवं विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ के समस्त नवनियुक्त सरकारी सेवा में चयनित शारीरिक शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आयोजन मंडल के पास अंतिम तिथि 21 दिसंबर 5:30 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक भगवानसिंह राठौड़ ने बताया कि भूस्वामी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले व क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह के साथ काम करने वाले तथा शेरगढ़ परगने से देवराज रत्न ठा. राठौड़ एक न्यायप्रिय व्यक्ति थे। राठौड़ ने भूस्वामी आंदोलन शेरगढ़ का नेतृत्व करने के साथ राजनीतिक पार्टियों में रामराज्य परिषद, स्वतंत्र पार्टी, जनता दल एवं भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाई थी। सन 1971-72 में स्वर्गीय महारानी गायत्रीदेवी के नेतृत्व में शेरगढ़ विधानसभा से विधायक का चुनाव भी लड़ा व गांव के सरपंच भी रहे।