निर्मल जैन@बालेसर
ग्राम पंचायत बारनाऊ स्तिथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई।
दक्ष प्रशिक्षक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि शिक्षा विभाग व सीबीईओ कार्यालय सेखाला के निर्देशानुसार सरस्वती पूजन व प्रार्थना के साथ पीईईओ बारनाऊ (प्रधानाचार्य) संगीता सिंह की उपस्थिति में क्षेत्र के समस्त विद्यालयों की विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यालय प्रबंधन तथा विकास समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया।
प्रथम दिवस सदस्यों को विद्यालय विकास व विद्यार्थियों के हितार्थ समिति के कार्य, कर्तव्यों, समिति के गठन, शिक्षा का अधिकार, हमारा अपना विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय, छात्र-छात्रा नामांकन, ठहराव तथा जनसहभागिता इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। बिश्नोई ने बताया कि समिति द्वारा जागरूकता के साथ कार्य कर विद्यालय में संसाधनों व भौतिक सुविधाओं के साथ-साथ विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण में बदलाव लाया जा सकता है।
इस मौके उप सरपंच बाबूराम, अध्यापक देवेंद्र कुमार, हरीश सोनी, समाज सेवी बाबूराम, दुर्गा राम, लाला राम, चुतराराम, रमेश, रेंवत राम, भोजा राम, लीला, दुर्गा सहित विद्यालय समिति सदस्यगण उपस्थित रहे।