जी डी मेमोरियल में “क्रीड़ा 2019″का हुआ आयोजन ।

निर्मल जैन@जोधपुर राजस्थान

जोधपुर । आज जी. डी. मेमोरियल कॉलेज, कुड़ी भगतासनी स्थित ” क्रीड़ा 2019″ के चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ लक्की शिक्षण संस्थान के चैयरमैन श्री शिवनारायण कच्छवाह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमन सिंह सिसोदिया , डायरेक्टर फिजिकल ऐजुकेशन , जोधपुर रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित करने के साथ सरस्वती वंदना से की गई। डायरेक्टर ( प्रो) जे. जे मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन कब्बड्डी, खो-खो मैच, वॉलीबॉल, एवं क्रिकेट का मैच आयोजित हुए। प्रो जे. जे. मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार अगले 3 दिन भी विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा। 21 दिसंबर को इस “क्रीड़ा 2019 “का समापन किया जाएगा जिसमें सभी विजेता प्रतिभागियों को मोमेन्टो ,पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिये जाएंगे। आज के कार्यक्रम में सभी संकाय के छात्र- छात्राओं ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया । इस अवसर पर सभी संकाय के प्राचार्य प्रो उमेश गिल्होत्रा, प्रो धीरजमल पंवार व सभी संकाय के सहायक आचार्य मौजूद रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.