एक निवाला समूह ने गरीबों को कंबल बांटे

रामदेव सजनाणी/की लाइन टाइम्स न्यूज़

जोधपुर – एक निवाला समूह के सदस्यों ने शुक्रवार को गरीब बेसहारा लोगों को कम्बल वितरण किए । समूह ने हमेशा की तरह इस बार भी भामाशाहो के सहयोग से गरीब व फुटपाथों पर खुले आसमान के नीचे सोने वाले विक्षिप्त व बेसहारा लोगों को 150 कम्बल वितरित किए । भामाशाह डॉक्टर रामजीवन जाणी BCMO चौहटन,छगनलाल मांझू खारा, प्रकाश सरनाऊ,सुनील साहू गांधीधाम,राजूराम खिलेरी गांधीधाम,प्रतिभा गोदारा,अनिरुद्ध नेण,रामलाल जाणी भूणिया व प्रकाश सियाक के सहयोग से कम्बल वितरण किए गए । समूह संचालिका श्रीमती राजेश्वरी बिश्नोई ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है और मानवता की रक्षा करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए । उन्होंने कहा कि इन भामाशाहों ने अपने जन्मदिन व शादी की वर्षगांठ पर अपनी तरफ से कम्बल एक निवाला समूह को वितरण के लिए सौंपे । शेखर राहड़ ने बताया कि सेवार्थ कार्यक्रम के तहत लोगों को ठिठुरती सर्दी से बचने के लिए समूह के सदस्य रात को सड़क पर घूमकर झुग्गी झोपड़ियों व सड़क किनारे जीवन ज्ञापन करने वाले गरीबो को कम्बल समेत कपड़े वितरित करते हैं । उन्होंने कहा कि समूह हर गरीब की सहायता करने में आगे रहता है । कार्यक्रम के तहत एक सौ पचास कम्बल गरीबों को वितरण किए । इस अवसर पर श्रीमती राजेश्वरी अशोक विश्नोई राधेश्याम अशोक सुनिल समेत काफी संख्या में युवा मौजूद रहे ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.