अमर यादव@बालेसर।सेखाला पचायत समिति मे स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत स्वच्छाग्राहीयो का पांच दिवसीय प्रशिक्षण के चोथे दिन बावडी़ ग्राम पंचायत का भ्रमण कर गांव की स्वच्छता को बारीकी से जाना और लौगो को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।
टीम ने सेखाला क्षैत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विधायल बावडी़ का भ्रमण किया वहा साफ सफाई देखी,शौचालय की उपयोगिता व स्वच्छता के बारे में स्कूली बच्चों को विस्तार से जानकारी देकर उन्हें स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान स्वच्छाग्राहीयो के साथ प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर एवं एसआरजी पंकज कुमार पंड्या ऊच्छब शर्मा,हर्षा डाबी एंव स्वच्छाग्राही स्वरूप सिंह,जसवंत सिंह,सांग सिंह,रेंवत सिंह,हुकम सिंह,भैराराम,अणदाराम,कमलेश कुमार,अशोक,धन्नाराम,ओम कंवर,तुलसी देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।