अमर यादव@बालेसर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाटेलाई पुरोहितान् स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को पीईईओ भरत सिंह यादव ।की देखरेख में सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण प्रभारी लूण सिंह चौधरी ने बताया कि पीईईओ क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों राउमावि तुलेसर पुरोहितान् ,रामावि मूंडसर , राउप्रावि तोलेसर चारणान्, भाटेलाई चारणान्, राप्रावि मांजुओं की ढाणी , रामावि भाटेलाई पुरोहितान् आदि एसएमसी व एसडीएमसी के 6-6 सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को सम्पन्न हुआ ।
दक्ष प्रशिक्षक अखेसिंह राजपुरोहित एवं लीलाराम गूर्जर ने एसएमसी व एसडीएमसी के गठन, अधिकार एवं कर्तव्य, सामुदायिक जागरूकता, समग्र शिक्षा द्वारा संचालित कार्यक्रम,बाल संरक्षण, जेण्डर संवेदनशीलता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर रामनिवास सारण , श्रीराम सिंह राजपुरोहित ,सांवलराम मांजू, उदाराम चौधरी, भूरसिंह सिया, भीखाराम मेघवाल, तख्त सिंह चारण, कालूराम देवासी, भोमाराम सुथार ,महेन्द्र विश्नोई, सुषमा चौधरी, प्रवीण मंगल, भवानी लाल लखानी, संतु चौहान, भगवती वैष्णव आदि उपस्थित थे।