भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल जाटी भांडू में डिस्टिक कोऑर्डिनेटर रामकिशोर यादव व क्लस्टर कोऑर्डिनेटर कमलेश लालर के निर्देशानुसार बालसभा व राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया तथा विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया तथा बाल सभा में जीवन कौशल से संबंधित विषय समस्या समाधान, अनुकूलनता, आपसी संबंध, गंभीर सोच, सहयोग, संघर्ष समाधान आदि विषयों पर छात्र छात्राओं ने अपने विचार प्रकट कर जीवन में आने वाली समस्याओं से कैसे सामना किया जा सकता है इस पर चर्चा की गई ।इस आयोजन को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक हरीशचंद्र , एमटी सुनील कुमार अध्यापक भोमाराम, गिरधारीबजाज,श्यामलाल, महेंद्र कुमार तेजाराम,मेहराराम ,प्रेमाराम, , प्रियंका, शोभा, रूखी चौधरी आदि मौजूद थे।