निर्मल जैन/की लाइन टाइम्स न्यूज़
बेलवा क्षेत्र की ग्राम पँचायत बेलवा राणाजी में भारती फाॅऊडेशन के द्वारा संचालित सत्य भारती ऐलिमेन्टरी स्कूल में शनिवार को गणित दिवस धूमधाम से मनाया गया ! विद्यालय के प्रधानाध्यापक के नरेन्द्रसिहँ ईन्दा ने बताया कि भारती फाॅऊडेशन के क्षैत्रीय समन्वक दुर्गेश शर्मा के निर्देशानुसार स्थानीय विद्यालय में रखे गये एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन का गणित के क्षेत्र में अस्मरणीय् योगदान के बारे में बताया गया! सभी गणित के अध्यापकों ने बच्चों के साथ मिलकर चार्ट,पजल ,विभिन्न कार्यक्रम रखे गए साथ ही बालसभा में बच्चों ने “”आलोचना”” बिन्दू पर डिबेट की गई जिसमें बच्चों को समस्या समाधान,अनुकूलन शिलता,साहाचर्य,अन्त:वैक्तिक सम्बध,समोलोचन्ताम्क चिन्तन,आदि पर बच्चों ने अपनें विचार रखे।
इस अवसर पर विद्यालय के एमटी आसूराम अध्यापक प्रेमाराम, नितेश शास्त्री, राणमल, धनराज, राजुसिहँ, राजेन्द्रसिहँ, अर्जुनदान ,रविना परिहार व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया!