Key line times news
Satish jain,state chief reporter tamilanadu
पर्यावरण जागरूकता अभियान और शहीद सम्मान साइकिल यात्रा प्रोफेसर योगेंद्र यादव और टीम के तत्वधान में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तीन लोगों ने साइकिल यात्रा से अभी मदुरई तक 6000 किलोमीटर का सफर तय किया है इनका लक्ष्य 9000 किलोमीटर का है जो चेन्नई में दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा में समापन होगा साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा जनता को संदेश देना है उनके घर में जब भी कोई नई संतान आए तो उसके ऑक्सीजन प्रबंध के लिए एक पेड़ अवश्य लगाएं और देश की रक्षा करें रहे जवान यदि शहीद हो तो उनके परिवार वालों की जरूरत को ध्यान रखें और उस की समुचित व्यवस्था करें और सरकार से अपील है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए कड़े कदम कदम उठाए पहाड़ों जंगलों को नष्ट न होने दें तभी हमारा साइकिल यात्रा मिशन सफल होगा