राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रकाश गहलोत व महिला प्रदेश अध्यक्षा एडवोकेट रचना गोयल ने बताया कि सहकार भवन जयपुर मे केसरिया हिंदू वाहनी का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमे संस्थापक अतुल मिश्र, संरक्षिका साध्वी मंजू लता, राष्ट्रीय अध्यक्ष बंजरग सिंह, राष्ट्रीय प्रभारी राधेश्याम परमार, कौर कमेटी अध्यक्षा इंदू त्यागी,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश गहलोत, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा एडवोकेट रचना गोयल, महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी महिला मंजू, और जोधपुर संभाग अध्यक्ष दीपाराम सांखला और राजस्थान के विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।अधिवेशन मे संगठन की सुदृढ़ता के साथ ही हिंदुत्व के लिए कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की गई। इस अवसर पर बेटी बचाओ और बेटों को समझाओ जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही बेटी बचाओ अभियान मे अच्छा कार्य करने वाली महिलाओ का सम्मान भी किया गया। तथा केसरिया हिंदू वाहिनी से नये जुड़ें पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया सम्मेलन में आगे होने वाले कार्यक्रमों व युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विचार विमर्श कर उनकी रूपरेखा तय की गई। और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जयपुर जिला अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने पूर्ण रूप से सहयोग किया।