सेखाला क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवानिया में सामुदायिक बाल सभा का आयोजित की गई। वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया कि राज्यसरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सामुदायिक बालसभा का आयोजन सार्वजनिक स्थल पर “राष्ट्रीय आंदोलन” थीम के साथ माँ नागाणाराय देवी मंदिर परिसर में दोपहर एक बजे से माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में व्याख्याता दौलतराम, ओमप्रकाश जांगू तथा छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आंदोलन पर प्रकाश डाला व बच्चों ने देशभक्ति कविताओं,भाषण का व्याख्यान करते हुए, लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी। जगरूप सिंह ने बताया कि हम ग्रामीण जनों को अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाकर सरकारी सुविधाओं व योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। प्रधानाचार्य हरि सिंह भाटी ने समस्त अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि देश की आजादी के लिए स्वतन्त्रता आंदोलन में कुर्बानी देने वाले वीर सपूतों के इतिहास को पढ़कर, उससे देशभक्ति व देशप्रेम की सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर प्रभु सिंह मुखिया, एसएमसी अध्यक्ष हुकम सिंह,समाज सेवी मान सिंह, वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेंद्र यादव, गायड सिंह, मनोहर सिंह, हुकमा राम बिश्नोई, घनश्याम चौधरी, रूपा राम, चेतना चौहान, हीरो, गीता पूनिया , छात्रा प्रतिनिधि लक्ष्मी कंवर सहित अभिभावक गण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।