प्रवीण शर्मा @ तेना शेरगढ़
शेरगढ़ क्षेत्र के तेना गाँव मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ नागाणाराय क्रिकेट प्रतियोगिता 26 दिसम्बर 2019 से 30 दिसम्बर 2019 तक 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन कर्ता रविन्द्र सिंह गोगादेव तेना ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उदघाटन उम्मेद सिंह (पि.सी.सी.सदस्य), रविन्द्र सिंह दूधोडा (छात्रसंघ अध्यक्ष jnvu), बाघसिंह (पूर्व सरपंच तेना) और सांगसिंह गोगादेव (पूर्व प्रधानाध्यापक) करेंगे। विजेता टीम को 11000 रुपये और ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 3100 रुपये और ट्राफी दिया जाएंगे। इसके अलावा बेस्ट बॉलर,बेस्ट फील्डर,बेस्ट हैट्रिक तथा बेस्ट विकेट कीपर को भी ट्राफी दी जाएगी। यह प्रतियोगिता तेना के शहीद भैरूसिंह गौड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में खेली जाएगी जिसमे तेना गाँव के आसपास के कई गांवो की टीम भाग लेंगी।