प्रवीण शर्मा @ तेना शेरगढ़
भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल तेना में वार्षिक रंग तरंग प्रतियोगिता व पूर्व छात्र सम्मेलन दिवस मनाया गया ।
जिसमें बच्चों की प्रोफेसर थीम पर अपनी सोच को रंग व कागज के माध्यम से दर्शाया अंग्रेजी के क्यूज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।
तेना विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राओं ने भी रंग तरंग प्रतियोगिता में भाग लिया संस्था प्रधान शेराराम सुथार ने बताया कि प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के वर्तमान व पूर्व छात्रों को कैप्टन लुंबाराम, पूर्व सरपंच मूलाराम , उपसरपंच हेमराज सोनी, क्रय – विक्रय समिति के अध्यक्ष देवी सिंह व समाजसेवी सिंह ने बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय समन्वयक मनी कुमार स्वामी ने उप सरपंच हेमराज सोनी को विद्यालय में विशिष्ट संयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान शेरा राम सुथार , mt आसुराम,मदनलाल ,सुमेराराम,घनश्याम, सुमित्रा, गीता भाटी, नरसिंगराम सहित विद्यालय के कई छात्र- छात्राएं मौजूद थे।