प्रयागराज मे मंडलीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन… उज्जवल दूबे

उज्जवल दूबे, संवाददाता आल इण्डिया

Key line times

उप्र के प्रयागराज में मण्डलीय पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न

अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ के पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित।
प्रयागराज, अखिल राष्ट्रीय पत्रकार संघ के मण्डलीय कमेटी द्वारा मण्डलीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन अर्पित दूबे होटल झूंसी प्रयागराज में सम्पन्न हुआ जिसके प्रारम्भ में समारोह के विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

समारोह में स्थानीय पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सुशान्त शेरवानी मण्डल प्रभारी व्यापार मण्डल एवं विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विकास शर्मा राष्ट्रीय संगठन सचिव मकबूल हुसैन सिद्दीकी व राष्ट्रीय सचिव उज्ज्वल कुमार दूबे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेकानंद आचार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ विंग शैल मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष वुमेन विंग विभा मिश्रा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विद्याराम पाण्डेय जी व प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिका केसरवानी व प्रयागराज मण्डल प्रभारी ज्ञानचंद्र प्रजापति एवं प्रदेश अध्यक्ष वूमेन विंग प्रतिभा चौहान का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया

इसके बाद आरती हरिश्चंद्र नीता श्रीवास्तव व सुस्मिता सरोज ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विकास शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं व युवाओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे आना होगा जिसके लिए संगठन द्वारा पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है एवं राष्ट्रीय सचिव उज्ज्वल कुमार दूबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि पत्रकारों को आपसी द्वेष की भावना से मुक्त होकर एकजुट होकर एक दूसरे के सहयोग के लिये सदैव तत्पर रहना चाहिए व समाज के लोगों को अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण इत्यादि सामाजिक कार्यों के लिए जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ विंग शैल मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि वे संगठन की प्रत्येक महिला सदस्य के सहयोग के लिये दिन-रात तत्पर हैं अन्य वक्ताओं में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेकानंद आचार्य विद्याराम पाण्डेय जी ज्ञानचंद्र प्रजापति ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इसके बाद कार्यक्रम में सोनिका केसरवानी जी ने पदाधिकारियों को शाँल एवं बुके व आरती हरिश्चंद्र ने सभी विशिष्ट पदाधिकारियों को बुके देकर एवं यूथ विंग की प्रदेश महामंत्री शिवा त्रिपाठी ने डायरी भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशान्त केसरवानी जी ने संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्मान पत्र वितरित किये।
समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीकांत एवं संचालन गिरिजेश केसरवानी जी ने किया व समारोह में जिलाध्यक्ष वूमेन विंग अनीता राज, जिला महामंत्री वीरेन्द्र कुमार, रोली वर्मा, करिश्मा पटेल, आकांक्षा शुक्ला, काजल सिंह, विवेक चतुर्वेदी, विजय दूबे, अम्बिका सिंह, विनोद केसरवानी, राजकुमारी पटेल, चन्द्रेश दूबे , प्रियंका पटेल, ज्ञानचंद्र द्विवेदी, विवेक चतुर्वेदी इत्यादि सदस्यगण वअन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
अंत में सभी का आभार व धन्यवाद मंडल प्रभारी ज्ञानचंद्र प्रजापति जी ने व्यक्त किया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.