भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल शेरगढ़ में क्लस्टर कोर्डिनेटर विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय रंग तरंग एवं इंग्लिश क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि सत्य भारती स्कूल शेरगढ़ गुमान सिंह पुरा,तेना ,दासानिया ,सोलकियातला ,तथा देवराजगढ के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिसमें प्राथमिक स्तर पर रंग तरंग प्रतियोगिता में गुमानसिंह पुरा विजेता, शेरगढ़ उपविजेता तथा उच्च प्राथमिक स्तर में शेरगढ़ विजेता तथा दासानिया उपविजेता रहा। इंग्लिश क्वीज प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर गुमानसिंह पुरा प्रथम व शेरगढ़ उपविजेता रहा । वहीं उच्च प्राथमिक स्तर में शेरगढ़ विजेता तथा दासानिया उपविजेता रहा।इस दौरान सवाई सिंह, भगवान सिंह,कालू सिंह ,पुकाराम,गिरधर सिंह, शेराराम सुथार, देवाराम,रावल राम ,शोभा नायक , महेंद्र कुमार, राहुल बोस,श्रवण कुमार,मोडसिंह ,पदमसिंह, सहित कई शिक्षक और ग्रामीण मौजूद थे।