वी केअर बालेसर तथा मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के सयुंक्त तत्वाधान में इस बार ब्लैंकेट ड्राइव भाग 3 का आयोजन किया गया।इस मौके पर मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के पूर्व सचिव मोहम्मद अतीक ने ढेर सारी दुआओ के साथ इस ड्राइव की शुरुआत की।इस मौके पर वी केअर संस्था सचिव शहज़ाद अब्बासी ने बताया कि मनुष्य जीवन मिलना ऊपर वाले कि मेहरबानी है परन्तु इस जीवन का उपयोग किसी की भलाई में कर अपने रब को खुश करना उससे भी बड़ा शौभाग्य है,मनुष्य ही मनुष्य के काम आये इससे बड़ा कोई धर्म नही हो सकता।इसी कड़ी में हम हर साल पुरानी ,नई कंबले,गर्म वस्त्र दान कर फूटपाथ पे सोने वाले लोगो ,जरूरतमंद लोगों की कुछ परेशानियों को दूर करने का प्रयत्न करते है।इस मौके पर मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार अमीन पठान,पब्लिक हेल्थ हेड डॉ भावना सती, रेहाना बानो, वी केयर से कोषाध्यक्ष अर्सलान चोहान, उपाध्यक्ष हैदर अली मेहर,कार्यक्रम सयोजक सूरज राजबोहरा,अकबर अली मेहर,सद्दाम हुसैन,कार्यक्रम प्रभारी राहुल लवा,आबिद खान, रागीबह और सदस्य वर्षा प्रजापत,गुड्डी वैष्णव इत्यादि उपस्थिति रहे।