Nirmal jain/key line times news
बालेसर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सूरज सैनी ने बताया कि राणा उगम सिंह इंदा राजकीय महाविद्यालय बालेसर में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे चरण में बालेश्वर के मुख्य बाजार से होते हुए कोर्ट परिसर तक स्वच्छता का संदेश देते हुए और साथ में योग्य समस्त नागरिकों को पंचायत राज चुनाव में अपना अमूल्य वोट जाति धर्म व भेदभाव से ऊपर उठकर योग्य उम्मीदवार को मत देने के लिए नारों के साथ रैली निकाली बालेसर पुराना बस स्टैंड पर स्वयंसेवकों द्वारा सफाई की गई।
इस कार्यक्रम का समापन सातवें चरण में महाविद्यालय बालेसर में मुख्य अतिथि बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा व महाविद्यालय प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की उपस्थिति में समापन गुरुवार को 11:00 बजे से होगा इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत, उपाध्यक्ष कविता राठौड़ महासचिव विनीता गोयल संयुक्त सचिव जेठी कुमावत, रवि जैन विक्रम सिंह इंदा, तेजाराम डऊकिया, निर्मल, दमाराम, भानु, किरण, मदीना, अनीता, पूजा,तरुणा, शिवलाल महेंद्र आदि उपस्थित थे।