ब्यूरो चीफ अमर यादव@ जोधपुर।
एनजीओ सर्वजनहित एवं विकास सेवा संस्थान द्वारा सरगरा समाज छात्रावास संघर्ष समिति की ओर से शराब छोड़ो,दूध से नाता जोड़ो नशा मुक्ति मुहिम बुधवार को नवीं चौपासनी रोड सरगरा कॉलोनी के बाहर दूध की कढ़ाई लगा युवाओं को दूध पिलाते हुए की गई इस मौके पर युवाओ को शराब छोडऩे एवं दूध पीने का संकल्प दिलवाया गया।
मीडिया प्रभारी शेषाराम सरगरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि एनजीओ के संस्थापक अध्यक्ष विष्णु सरगरा ‘मोल’ से प्रेरित होकर 2013 से दूध की मनुहार मुहिम चलाई जा रही है।जोधपुर में सर्वप्रथम दूध की मनोहर मुहिम चलाए जाने पर आज जोरदार समर्थन मिला। संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि नव युवा शराब की बजाय दूध पीकर नववर्ष का स्वागत करें ताकि स्वस्थ रह सकें। हम देखते हैं कि पुत्र जन्म, शादी विवाह हो या त्योहार हर सामाजिक एवं पारिवारिक अवसरों में शराब का सेवन कराना बहुत समृद्धिवान समझा जाता है जिसमें सर्वाधिक शराब परोसने का कार्य किया जाता है इसके विपरीत समाज और लोगों की शराब सेवन की मानसिकता को बदलने हेतु सभी समारोहो में दूध का सेवन करवाकर इनकी मानसिकता को बदला जा रहा है। कार्यक्रम में लोग निरंतर मुरीद हो रहे हैं मुहिम पश्चात प्रताप नगर पुलिस थाना के सीएलजी सदस्य विष्णु सरगरा ‘मोल’ ने बेघर लोगों की मदद करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में संस्थान से राजेंद्र चौहान, कालुराम रामपुरा,शैषाराम सरगरा,चंचल परमार,ललित सरगरा,योगेंद्र,आशिष,तेजा राम सहित बुद्धिजीवी लोग शामिल थे।