गौरव नौ सैनिकों का होगा नववर्ष स्नेह मिलन

गौरव नौ सैनिक कल्याण संस्थान जोधपुर के तत्वावधान में 2 जनवरी 2020, गुरुवार को होटल शिवम पैलेस जोधपुर में संस्थान के 5 वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
वरिष्ठ अध्यापक शैताना राम बिश्नोई, राउमावि देवानिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस नववर्ष में भी भारतीय नौ सेना से सेवानिवृत्त नौ सैनिकों का वार्षिक सम्मेलन व नववर्ष स्नेह मिलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर से गौरव नौसैनिक व उनकी फैमिली भाग लेगी।

सम्मेलन 2 जनवरी 2020 को सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा जिसके अंतर्गत पूर्व नौसैनिकों से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं व समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी शेरगढ,कमांडर(रिटायर्ड) लक्ष्मण सिंह करमसोत व जोधपुर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) आर एस राठौड़ बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शिरकत करेंगे व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त विभिन्न सुविधाओं व योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। इस समारोह को लेकर संस्थान के अध्यक्ष कमांडर (रिटायर्ड) पोकर राम जाणी, वरिष्ठ अधिवक्ता जी आर पूनिया राज. उच्च न्यायालय, सचिव बंशीधर बिश्नोई प्राध्यापक, आर आई शम्भूदान चारण, बीरबल राम बिश्नोई, रिड़मल सिंह भाटी द्वारा संस्थान के सदस्यों को व्यक्तिगत, संचार माध्यमों द्वारा सम्पर्क साधकर अधिक से अधिक गौरव नौसैनिकों को इस समारोह में शामिल होकर सम्मेलन को सफ़ल बनाने की अपील की।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.