राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

Nirmal jain/key line times news

बालेसर। राणा उगम सिंह इंदा राजकीय महाविद्यालय बालेसर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हुआ। शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा ने स्वयंसेवकों को सफलता के सूत्र बताएं और जीवन में एक लक्ष्य बनाकर उसके प्रति समर्पित होकर कड़ी मेहनत से लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य लक्ष्मीनारायण काला ने विद्यार्थियों को बताया कि दीपक तले अंधेरा नहीं होना चाहिए और कहां की प्रत्येक व्यक्ति संघर्ष के माध्यम से प्रतिकूल परिस्थितियों को अपने अनुकूल बना कर सफलता प्राप्त कर सकता है।

इस दौरान गोद लिए हुए दुर्गावता गांव के समाजसेवी मोहनदास जी और अन्य ग्राम वासियों ने अपने उद्बोधन दिए। मंच संचालन सहायक आचार्य श्रीमती इंदुबाला कुमावत द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी सूरज सैनी ने सभी ग्रामवासियों और प्राचार्य महोदय को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। प्राचार्य महोदय ने उत्कृष्ट कार्य के लिए भोमाराम स्वयंसेवक को सम्मानित किया। स्वयंसेवकों के तीन ग्रुप सत्यमेव जयते,वंदे मातरम और जय हिंद बनाए गए थे। दमाराम, विनु चारण, मदीना बानो, नेपाल और नरेंद्र यादव ने शिविर के तहत प्राप्त अनुभव साझा किए।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.