363 के मिशन मैन आन्दोलन कर्ता विशेक विश्नोई ने खेजड़ली को विश्व पटल पर लाने के प्रयास के कदम को लेकर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को प्रार्थना पत्र पेश कर 363 बलिदानी स्थल खेजड़ली से जोधपुर न्यू परिसर हाई कोर्ट तक सड़क के दोनों तरफ नीम, खेजड़ी रोहिड़ा आदि के पेड़ लगाने की अनुमति मांगी l खेजड़ली जोधपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर है जिसमें बीच में कहीं गांव आते हैं और सड़क की चौड़ाई और क्षेत्र अलग अलग है अतः संबधित क्षेत्र के पटवारी व तहसीलदार अपने इलाके की सीमा का मूल्यांकन करके पेड़ लगाने की जगह चिन्हित कराएं जाने का सहयोग मांगा । विशेक विश्नोई ने बताया कि करीब सड़क के दोनों तरह कुल मिलाकर 20,000 पेड़ लगेंगे । बिश्नोई ने बताया कि पेड़ सर्व समाज के सहयोग से प्रोजेक्ट बनाकर लगाया जाएगा ।इस प्रोजेक्ट में कोई व्यक्ति, संस्था ,ग्रुप आदि भाग ले सकते हैं उस पेड़ो की संख्या व पेड़ को टीन शेड से कवर करके उस पर उनका नाम अंकित होगा पेड़ लगाने से लेकर 3 साल तक पनपाने की प्रोजेक्ट कमेटी के सदस्यों की जवाबदेही होगी । हर 3 महीने पेड़ की स्थिति को लगाने वाले को अपडेट डाक या ईमेल के माध्यम से अवगत कराया जाएगा ।