राज्य में शांति और सुरक्षा प्रथम कर्तव्य : अनिल देशमुख

की लाइन टाइम्स न्यूज़

स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक और समाज मे उमदा योगदान प्रदान करने वाले महानुभाव का सम्मान यह बीड़ा उठाने वाले हार्दिक हुंडीया ने महाराष्ट्र सरकार मे गृहमंत्री पद पर नियुक्त अनिल देशमुख का अभिनंदन करते हुए विध्नहर्ता भगवान गणपति दादा की प्रतिमा, सुवर्ण पुष्प गुच्छ, और शाल से सम्मानित कीया।इस अवसर पर अनिल देशमुख ने कहा की महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री पद पर दफ्तर मैं उनका प्रथम दिन है । सुबह से अपने कार्यालय में मुलाकातीओ से देशमुख साहब सबसे मिलने में उनकी समस्या को सुनने में व्यस्त रहे। उन्होंने हार्दिक हुंडीया से चर्चा करते हुए कहा की महाराष्ट्र राज्य के गृहमंत्री के रुप में राज्य में शांति और सुरक्षा मेरा प्रथम कर्तव्य है । इस अवसर पर धाराशात्री राजश्री गढवी, प्रभुता शुक्ला भी साथ में थे । यह माहीती स्टार रिपोर्ट के सह संपादक रश्मि दवे द्रारा दी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.