मोटानिया नगर ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम ककरालानाडा में विवेकानंद युवा मंडल के युवाओं द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष मालाराम विश्नोई ने बताया कि मंडल के सभी युवाओं द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और विश्नोई ने बताया कि युवा साथियों को अपने जीवन कुछ बनना है तो इस प्रकार के महापुरुषों को अपना आदर्श मानकर आगे बढ़ना चाहिए ओर युवाओ ने उनके बताये गये पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया । इस मौके पर श्रवण खिलेरी महेन्द्र सहिराम मनोहर सुनील महेश मगसिह श्रवण खम्मुराम आदि लोग उपस्थित थे।