शेरगढ़ क्षेत्र के तेना गांव सहित आसपास के कई गांवों में सोमवार सुबह 7 बजे से रिमझिम बारिश शुरू हुई। बसंत ऋतु के सुहाने मौसम में सोमवार को शीतलहर के साथ मावठ पडने से सर्दी ने जोरदार दस्तक दी। सोमवार को सुबह अचानक मौसम ने करवट बदल दी जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया। यह मावठ किसानों की फसल के लिए अमृत के समान है जबकि कुछ किसानों के लिए यह नुकसानदेह भी है। इसी मावठ के साथ पूरे क्षेत्र में सर्दी ने दस्तक की जिससे लोग अपने घरों से बाहर नही निकले और पूरा जनजीवन प्रभावित रहा।