बाड़मेर, 13 जनवरी। जिला कलक्टर अंशदीप ने बाड़मेर के बाशिंदों से अपील की है कि मकर संक्रान्ति का पर्व आपसी सौहार्द और उत्साह से मनाएं। इस दौरान पतंगबाजी करते समय प्रतिबन्धित मांझे का इस्तेमाल नहीं करें।
जिला कलक्टर अंशदीप ने आमजन से अपील की है कि वे पतंगबाजी में चाइनीज या खतरनाक पदार्थों से बने मांझे का उपयोग नहीं करें। यह किसी की जान ले सकता है। उन्होंने सभी दुपहिया चालको एवं सवारियो से हेलमेट पहनने एवं गले की सुरक्षा का भी ध्यान रखने का अनुरोध किया है। क्योंकि कोई भी मांझा चोट पहुंचा सकता है। उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों को अपना वाहन गति सीमा में और यथा संभव धीरे चलाने की अपील की है, ताकि वे स्वयं किसी अप्रिय घटना से बच सकें और सड़कों पर कटी पतंग लेने के लिए दौड़ने वाले बच्चों-बड़ों को भी दुर्घटना से बचा सकें। उन्होंने आमजन से एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए प्रातः 6 से 8 बजे तक और सायं 5 से 7 बजे तक प्रतिबन्धित समय में पतंगबाजी नहीं करने का आग्रह किया है । क्योकि इस समय आसमान में बड़ी संख्या में पक्षी विचरण करते हैं और इस समय पतंगबाजी उनके लिए मौत का कारण बन सकती है।