मदुरै नार्थ इन्डियन वेलफेयर एसोसिएशन व श्री मीनाक्षी गौशाला के तत्वाधान में रविवार को गौशाला प्रांगण में नवम् 9th वर्षगांठ मनाई। मनिवा मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह गणपति हवन व गोपूजा करके की गई । ततपश्चात मनिवा के अध्यक्ष हुकमसिंह दहिया ने सभी का स्वागत किया । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित किया । गौशाला चेयरमैन पवनकुमार बंसल व सेक्रिटि किशोर कुमार डी. पटेल ने गौशाला के आय व्यय और गौशाला के कार्य की जानकारी दी । एवं पधारें अतिथियों का परिचय सी. आर पटेल व पूर्व अध्यक्ष मनिवा मोहनलाल चौधरी ने दिया । दान देने वाले भामाशाह और दान- दाताओं को सम्मानित किया । गौशाला के संयोजक रतनलाल गीदड़ा व सुरेशकुमार गुप्ता ने गौशाला में सेड व कमरा निर्माण व अन्य कार्य के बारें में उपस्थितो को बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में तमिलनाडु सरकार के राजस्व मंत्री सेलुर के. राजु व चेयरमेन एम.सी.सी. बैंक एम.एस. पांडियन ने सभा को संबोधित करते हुए प्रवासियों द्वारा गौशाला व अन्य परोपकारी सामाजिक कार्य की प्रशँसा करते हुए कहा कि आप सभी प्रवासी बन्धुओ को एकजुट होकर व्यापार के साथ अनेक कार्य कर मूक पशुओं की सेवा करके योगदान दिया है व सराहनीय है हमारी सरकार द्वारा आपको जो भी सहायता चाहिए । हम आपको देने के लिए पूरी पूरी कोशिश करेंगे ।
समारोह में माहेश्वरी महिला मंडल, तेरापंथ महिला मंडल, आदिनाथ जैन बालिका मंडल, एवं जैन हॉस्पिटल व लैब आदि को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया । एवं प्रवासियों के प्रतिभाशाली दसवीं व बाहरवीं, कक्षा में अच्छे नम्बर लाने वाले विधार्थियो का सम्मान किया गया । इस मौके पर विभिन्न समाज के पदाधिकारी व् वक्ताओं ने गौशाला की मुक्त कण्ठ से प्रशँसा की व गौशाला के कार्य में जुड़ने का आवाहन किया । सभी सदस्यों ने गौशाला परिसर में गौग्रास व गौपूजन किया । बच्चों ने गौशाला में खेलकूद का आनंद उठाया । कार्यक्रम में महाप्रसादी के सयुंक्त लाभार्थी हुकमसिंह दहिया व ओमप्रकाश नेनमल कोठारी का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन सी.आर.पटेल, मोहनलाल चौधरी, ने सयुंक्त रूप से किया । इस दौरान मनिवा मंत्री दिनेश मंत्री, AIADMK जिला प्रतिनिधि विजयसिंह ऊण, विजयसिंह भटेरा, धीरज दुगड़, धीरज पारख, सुभाष गुप्ता, राकेश चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, सुरेश कुमार गुप्ता, पुनमाराम प्रजापत, यग्नेश भट्ट, उत्तमचन्द हरण, मूलचन्द जैन, रुगाराम चौधरी, धनराज चौपड़ा, पुखसिंह राजपुरोहित,भागचन्द बाफणा, अशोक प्रजापत, अमृत वैष्णव, अमरसिंह, सहित मदुरै शहर के अनेक संस्थाओँ के प्रतिनिधि व सदस्य परिवार सहित मौजूद रहे । धन्यवाद व आभार किशोर डी. पटेल ने दिया । अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्मन्न हुआ।