ओमप्रकाश राजपुरोहित मेघलासियां (की लाईन टाइम्स जोधपुर जिला संवाददाता )
ब्रह्म धाम आसोतरा मे समाज सेवा मे आगे आने लगे युवा
जोधपुर- राजपुरोहित समाज का मुख्य केन्द्र बन्दु कहा जाने वाला विश्व विख्यात दुसरा ब्रह्मा मन्दिर एव प्रथम ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठ के नाम प्रसिद्ध ब्रह्म धाम आसोतरा तीर्थ सेवा कि नयी मिशाल देखने को मिल रही है । वैसे राजपुरोहित समाज मे समय समय पर आवश्यकता के अनुरूप परिवर्तन सर्वप्रथम करता रहा है चाहे वो नशा मुक्ति हो , दहेज़ मुक्त विवाह , मृत्यु भोज , शिक्षा के प्रयास , बालिका शिक्षा आदि करता रहा है ।
सदगुरू देव, बाल ब्रह्मचारी , ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठ के पीठाधीपति ,अनन्त श्री विभूषित, ब्रह्मऋषि, ब्रह्मचार्य, सन्त तुलछारामजी महाराज की सत्परेणा व उनके शिष्य डा ध्यानाराम जी महाराज वेदांताचार्य के समन्वयन मे समय समय पर बालक व बालिकाओं के लिए आयोजित संस्कार प्रेरणा शिविर की प्रेरणा से युवा ओ मे समाज सेवा व समर्पण की भावना की नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है पिछले कुछ समय से ब्रह्म धाम आसोतरा मे होने वाले सभी विशेष कार्यक्रमो व हर पुर्णिमा के मेले मे अलग अलग गावों की टीम आसोतरा मे सेवाये दे रही है । जो ब्रह्म धाम आसोतरा मे दो दिनो तक सभी कार्यो मे सहयोग करते है जिसमे मन्दिर व सम्पूर्ण परिसर साफ सफाई , मन्दिर मे प्रसाद वितरण, यातायात व्यवस्था, भोजन वितरण आदि कार्यो में सहयोग करते है ।
हाल ही मे पोष मास की पूर्णिमा को जोधपुर घेवडा गाव ने यह व्यवस्था को किया था । डा ध्यानाराम वेदांताचार्य महाराज ने बताया की समाज सेवा से हमारे मन मे समर्पण, सहयोग के साथ मे प्रेम व भाई चहरे की भावना का विकास होता है ,इसलिए हमेशा सेवा कार्य मे आगे रहना चाहिए । यह क्रम लगातार जारी रहेगा जिससे सभी सेवा कार्य मे सहयोग करने का अवसर प्रदान किया जा सकता है । साथ ही गुरु महाराज का आशीर्वाद मिलता है ।