शिक्षण सामग्री वितरित कर मनाई मकर सक्रांति-राउमावि देवानिया

निर्मल जैन/की लाइन टाइम्स न्यूज़ ।

सेखाला क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवानिया में मकर सक्रांति पर्व को उत्सव के रूप में मनाया। वरिष्ठ अध्यापक शैतानाराम विश्नोई ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में मकर सक्रांति के पावन पर्व को धूमधाम से मनाया। विद्यार्थियों को मकर संक्रान्ति का महत्व बताकर छात्र-छात्राओं को “हर हाथ कलम अभियान” के तहत शिक्षा के लिए दान के रूप में शिक्षण सामग्री वितरित की गई जिसके अन्तर्गत कक्षा एक से पांचवीं तक अध्ययनरत समस्त बच्चों को पेन, पेंसिल, इरेजर, शार्पनर, स्केल तथा टॉफियां बांटी गई,

इस नवाचारी पहल को देखकर विद्यार्थियों के चेहरे ख़ुशी से झूम उठे। बिश्नोई ने जानकारी दी कि यह नेक कार्य समाजसेवी अंशुल जैन बिजौलिया (भीलवाड़ा) की प्रेरणा स्वरूप स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों ने आयोजित किया। इस पहल से छात्र छात्राओं में शिक्षण के प्रति रूचि बढ़ेगी व समाज में शैक्षणिक भामाशाहों में जागरूकता आएगी। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेंद्र यादव, ओमप्रकाश जांगू, हुकमाराम बिश्नोई, चेतना चौहान, सुगन कंवर, छात्राध्यापिका हीरो, लक्ष्मी देवी, बरजू, छात्रा प्रतिनिधि पूजा कंवर सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.