शाम पांच बजे बाद भी बालेसर दुर्गावतां व बालेसर जूनावास मे मतदान करने हेतू बूथों पर शाम पांच बजे बाद लौगो की लम्बी लम्बी कतारे लगी नजर आई,देर रात तक वोटिंग होने की संभावना
बालेसर मे शुक्रवार को पंचायतीराज के प्रथम चरण में पंच व सरपंच चुनावों को लेकर क्षेत्र के बालेसर दुर्गावतां के मतदाताओ मे मतदान को लेकर सुबह से ही काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला,दुर्गावतां में सुबह से मतदान केंद्र पर लौगो की लम्बी लम्बी लाईने लगी देखी गई जो शाम पांच बजे लगी रही
बालेसर दुर्गावता के मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए सुबह से लगी लंबी-लंबी कतारें शाम पांच बजे तक वैसी की वैसी रही
लम्बी लम्बी लाईनो को देखकर लग रहा है यहां देर रात तक वोटिंग होगी
बालेसर में चुनावो को लेकर चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात किया गया है।