अमर यादव@बालेसर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत खिरजाखास निवासी एडवोकेट, समाजसेवी गायड़ सिह समाजसेवा के साथ पिछले कई वर्षों से सरकारी योजनाओं को निशुल्क जन जन तक पहुंचा कर जनहित के परोपकारी काम कर मिशाल कायम की है जो काबिले तारिक है।
गायड़सिह सरकार की विभिन्न योजनाओं को हर वर्ग के परिवारो तक समय पर पहुंचाने के साथ ही हर जाति वर्ग के बुजुर्गो,महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली पैंशन से सम्बंधित समस्त दस्तावेजो को निशुल्क तैयार करवाकर परोपकारी सेवा कर रहे है,वहीं आथिर्क रुप से कमजोर परिवारों को आर्थिक सहयोग दिलवाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मिडिया से रुबरु होते हुए खिरजां ने बताया कि मेरी यही सच्ची सेवा है की मे हर समय बुजुर्गो लोगो को सरकार की हर योजनाओं की जानकारी के माध्यम से लाभ पहुंचाकर जनसेवा का फर्ज निभाऊ।