अमर यादव@बालेसर। चामू कस्बे के बन्नो का बास,गुमान नगर भेड़ मे बने शिव मन्दिर के कार्ड का रविवार को विमोचन किया गया।जसराज सेवाल नोसर व हरिकिशन सुरतानिया बारनाऊ ने बताया कि खरन्टिया मठ के पीठाधीश महाराज किशन भारती के सानिध्य मे उनकी जन्मस्थली भेड़ मे भगवान शिव परिवार एवं न्याय शास्त्र प्रणेता महर्षि गौतम की मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 25 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। 25 जनवरी से राम कथा,26 जनवरी को रात्रि जागरण व 27 जनवरी को मूर्ती स्थापना व राम कथा का समापन किया जायेगा। इस मौके ओमप्रकाश जोशी रिडमलसर,देवीलाल पंचरिया चाबा,अनोपचंद भेड़,हरजीराम जोशी,राधेश्याम पंचारिया,नारायणलाल बापीणी,मुलाराम सहित समाज के गणमान्य उपस्थित थे।