सेखाला पंचायत समिति के ग्राम पंचायत देवानिया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आगामी गणतंत्र दिवस, राष्ट्रीय त्योहार की तैयारियां का श्रीगणेश किया गया। वरिष्ठ अध्यापक शैतानाराम विश्नोई ने बताया कि गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा पूर्व तैयारियों को उत्साह के साथ शुरू किया गया।
जिसमें पीटी, परेड, पिरामिड सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर उनका पूर्वाभ्यास प्रारंभ किया गया।
बिश्नोई ने सभी विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ उत्साह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेंद्र यादव, ओम प्रकाश जांगू, मनोहर सिंह, हुकमा राम बिश्नोई, चेतना चौहान, घनश्याम चौधरी, सुगन कंवर सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।