अनुज पंत विशेष संवादाता (आल इंडिया)की लाइन टाइम्स :- “राधे राधे” पूज्य श्री Devkinandan Thakur Ji महाराज के सानिध्य में 22 से 30 मार्च 2020 दिल्ली में होने वाले भव्य श्री राम कथा का आयोजन को लेकर आज ट्रस्ट के सचिव श्री Vijay Sharma Vssct जी के द्वारा दिल्ली में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीरामकथा के इस भव्य आयोजन को विशाल भव्य और सुंदर बनाने को लेकर चर्चा की गई जिसमें सभी समिति सदस्य और भक्तजन उपस्थित रहे और कथा की प्रचार सामग्री का भी विमोचन किया गया।