ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद के साथ मोहम्मद उमर की रिपोर्ट कानपुर नगर
ग़ैर मुमक़िन है
हालात की गुत्थी सुलझें…
अहल-ए-दानिश ने
बहुत सोच के उलझाई है!नही थम रहें सीएए/एनपीआर/एनआरसी के विरोध प्रदर्शन, घरों की दहलीज़ लाँग देश की आधी आबादी सड़कों पर कि प्रधानमंत्री से अपील। देखें पूरी ख़बर…….दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर देश भर के विभिन्न हिस्सों में सीएए एनएसी के विरोध में उतरी देश की आधी आबादी मांग रही है सरकार से संवैधानिक खुले वातावरण में जीने की आज़ादी साथ ही किसी भी स्तर पर देश में नही लागू किया जाए ऐसा कोई भी कानून जो देश को जोड़ने की जगह तोड़ने का माध्यम बने।माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार से की क़ानून वापस लेने की अपील!कानपुर: चमनगंज मोहम्मद अली पार्क में बीतें दो सप्ताह से लगातार जारी शांतिपूर्ण सीएए विरोधी प्रदर्शन की तर्ज़ पर बाबू पुरवा अजीतगंज फूल वाली पार्क में भी दूसरे दिन जारी रहा एनआरसी सीए एनपीआर के विरोध में सर्व धर्म की महिलाओं का शांतिपूर्ण विरोधी धरना। जहाँ महिलाओं द्वारा एक आवाज़ में सीएए एनपीआर क़ानून का शांतिपूर्ण विरोध इस के वापस होने तक जारी रहे।Key line times