रामदेवरा जैसलमेर ।श्री बाबा रामदेव विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं रामदेव पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई।अध्यापक नीलेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, संस्थापक नाथू सिंह तवर ने विद्यार्थियों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के बारे में विभिन्न वृत्तांत सुनाएं।
वही प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को नेताजी के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को महापुरूषों से प्रेरणा लेने को कहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका कौशल्या चौधरी एंव पूजा कुमावत ने किया।