Nirmal jain/key line times news
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। वरिष्ठ अध्यापक शैतान राम विश्नोई के निर्देशन में सुबह 10:15 बजे विद्यायल से नागणेची देवी के मंदिर तक समस्त बालक और बालिकाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। रैली के माध्यम से बालिका शिक्षा एवं उनके महत्व को बताते हुए नारों की गूंज के साथ लोगों में जागरूकता का संदेश दिया गया। बालिका शिक्षा के प्रति, अनिवार्य शिक्षा के अधिकार एवं बालिका शिक्षा से जुड़े विषयों पर बालिका अधिकार आदि पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, इसमें कक्षा बारहवीं की छात्रा तुलसी प्रथम, द्वितीय दशम की लक्ष्मी व तृतीय कक्षा नवम की बालिका गुलाब कंवर रही। पेंटिंग, पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर गुरुजनों की प्रेरणा स्वरूप यह कार्यक्रम आयोजित किया।
बिश्नोई ने जानकारी दी कि इस पहल से छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में शिक्षण एवं शिक्षा के प्रति विशेष रूप से बालिका शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ेगी व समाज में शैक्षणिक भामाशाहों में जागरूकता आएगी। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेंद्र यादव, ओमप्रकाश जांगू, मनोहर सिंह हुकमाराम बिश्नोई, चेतना चौहान, सुगन कमर, लक्ष्मी देवी, बरजू, छात्रा प्रतिनिधि मुली कंवर सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।