Nirmal jain/key line times news
भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल जाटी भांडू में डिस्टिक कोऑर्डिनेटर रामकिशोर यादव व क्लस्टर कोऑर्डिनेटर कमलेश लालर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक तथा अपने हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया ।
तथा शपथ दिलवा कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने समाज में महिलाओं का समुचित अवसर प्रदान करने तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने तथा भेदभाव रहित समाज की स्थापना करने का आह्वान किया रैली को सरपंच तीजो देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर समाजसेवी लुंबाराम लक्ष्मण राम धर्माराम सुरता राम हनुमान साईं अध्यापक भोमाराम शोभा प्रियंका गिरधारी बजाज श्यामलाल मेहरा राम प्रेमाराम महेंद्र इत्यादि मौजूद रहे!