अनुज पंत विशेष संवादाता (आल इंडिया)
की लाइन टाइम्स :- दिल्ली के भजनपुरा में गिरी कोचिंग सेंटर की छत, 3 छात्रों समेत कोचिंग सेंटर के मालिक कि मौत, मौके पर NDRF ओर सुरक्षा बल
दिल्ली में शनिवार को अचानक एक कोचिंग सेंटर की छत गिर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई. घटना भजनपुरा इलाके में हुई. यहां एक कोचिंग सेंटर चल रहा था, जिसकी अचानक छत गिर गई. इसमें कई छात्र घायल हो गए जिन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कोचिंग संचालक भी घायल बताया जा रहा है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘भजनपुरा से बहुत बुरी खबर आ रही है. भगवान सबको सलामत रखे. थोड़ी देर में वहां पहुंचूंगा.’ इस बीच, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. सूचना है कि सीएम केजरीवाल पहले घायलों से मिलने के जीटीबी अस्पताल जाएंगे और उसके बाद घटनास्थल का दौरा करेंगे।