भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल तेना में 71 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच बाग सिंह, रिटायर्ड कैप्टन लुंबाराम, समाजसेवी खेतसिंह, कल्स्टर कोर्डिनेटर मनी कुमार स्वामी, संस्थाप्रधान शेराराम सुथार और ग्राम वासियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
शेराराम सुथार की बच्चों ने रंगरंग प्रस्तुतियां दी बच्चों ने परेड ,डंबल ,पी.टी.,हिंदी व अंग्रेजी में भाषण ,डांस के साथ साथ अंग्रेजी में यातायात नियमों पर जागरूकता के लिए नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।