उम्मेदमल जैन@तिंवरी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचला खुर्द मैं गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया समारोह के मुख्य अतिथि गिरधारी राम लुखा रहे ध्वजारोहण श्रीमान भंवर लाल सैनी प्रधानाचार्य के कर कमलो द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि श्री जोगाराम सारण ओमप्रकाश जाणी gsss पांचला खुर्द के अध्यक्ष श्री मोहन राम मेघवाल रहे समारोह में परेड पी.टी सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं गीत कविताएं नाटक वाह भाषण प्रस्तुत कर देशभक्ति की भावना में समा बांध दिया कार्यक्रम और ऊंट द्वारा भी करतब दिखाए गए कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा नन्हे मुन्ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया प्रधानाचार्य ने देश की एकता व अखण्डता का व शिक्षा के महत्व बताया तथा ज्यादा ज्यादा छात्र छात्राओं को पढ़ाने पर जोर दिया समारोह में बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण का प्रदर्शन भी किया गया कार्यक्रम में विशनाराम बेनीवाल पुखराज लुखा भीयाराम रुपाराम भंवरिया अध्यापक मांगीलाल प्रेमाराम मूलाराम सागरमल धीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे मंच संचालन गिरधारी राम लुखा ने किया।