रामदेव बिश्नोई सजनाणी/की लाइन टाइम्स
जोधपुर। बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ” अभियान के तहत 71वें गणतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय सुरपूरा के कक्षा – 03 से लेकर कक्षा-12 तक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलराबा बेरा में कक्षा – 01 से लेकर कक्षा – 08 तक प्रत्येक कक्षा में शिक्षा व अनुशासन में प्रतीभावान तथा पढाई मे उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाली छात्राऐं हर कक्षा से दो बालीकाओं के च्यन अनुसार कुल 36 बालीकाओं को 26 जनवरी 2020 के गणतन्त्रता दिवस के विधलाय समारोह आयोजन पर स्थानीय ग्रामवासी हरदासराम पूनिया ग्राम कलराबा बेरा की ओर से छात्राओं को राष्ट्रीय सैनिक नाम से परिभाषित प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरुप उपहार भेंट (प्रदान) किया गया।
ऊसमे पढाई सम्बन्धी सामग्रियों का पैकेट था। कार्यक्रम में आमजन सेनिक पुखराज पूनिया ने बताया कि इस उपहार का उदेश्य बालीकाओं में स्कूली पढाई के अन्दर आपसी प्रतिस्पर्धा में जाग्रती व आत्मविश्वास बढे ओर पढाई में अपनी प्रतीभा को सुदर्ढता प्रदान करके आगे बढने का होसला प्रोत्साहित हो सके। बहन – बेटी का सम्मान करके उन्हें शिक्षा व समाज मे आगे बढाने का सार्थक प्रयास हमे सभी युवा पुरूषो को करना चाहिए। विधालय प्रधानाध्यापक प्रीती बिनावडा ने बताया कार्य सहयोग के लिये विधालय स्टापगण व आगन्तुक ग्रामीण वासियों का हार्दिक आभार व अभिनन्दन प्रकट करते हुए शिक्षा के क्षेत्र मे बालीकाओं को सशक्त व प्रोत्साहित करने के उदेश्य से समन्वित और अभिसरित प्रयास मानव समाज को करना चाहिए। इस उपरान्त विधालय के छात्र छात्राओं द्दारा प्रस्तुत गणतन्त्रता दिवस की विधालय मार्चपास्ट प्रेड एवं शारीरिक व्यायाम व सांस्कृतिक कार्यक्र की बेहतरीन प्रस्तुति पेश की गई। जिस पर गणतन्त्रता दिवस समारोह पर विशिष्ट अतिथी श्री मोहनराम ठेकेदार ने आगन्तुक ग्रामीण वासियों, भामाशाहो व स्कूल स्टाफ का हार्दिक आभार प्रकट किया। उपस्थित समस्त ग्रामवासी व शिक्षकगण।
👉बहन – बेटी का सम्मान, हम सबका दायित्व👈