राजकीय महाविद्यालय बालेसर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत के नेतृत्व में महाविद्यालय बालेसर के विद्यार्थियों का दल कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने पहुंचा जयपुर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत ने बताया जयपुर में मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी व पीसीसी सदस्य उमेदसिंह राठौड़ से मिलने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर महाविद्यालय बालेसर की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए गहलोत ने कहा कि महाविद्यालय बालेसर की स्थापना आपके कर कमलों द्वारा अक्टूबर 2013 में की गई जिसके बाद महाविद्यालय में बीए कोर्स 06 बैच परीक्षा पास कर चुके जबकि महाविद्यालय बालेसर वह महाविद्यालय शेरगढ़ में कुल लगभग 995 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जिसमें 65% छात्राएं अध्ययनरत हैं जबकि छात्राओं कि स्नातक की शिक्षा पूर्ण होने के बाद विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ में स्नातकोत्तर की शिक्षा नई होने के कारण वो आगे की शिक्षा से वंचित रह जाती है इसलिए आप विशेष रूप से बालिका शिक्षा को ध्यान में रखते हुए बालेसर कॉलेज में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम खुलवाने के साथ ही एनसीसी शाखा खुलवाने और महाविद्यालय कि चारदीवारी कर पक्की सड़क बनवाकर हमें अनुग्रहित करवाये इस मौके पर एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष दिनेश परिहार, ताजाराम डऊकिया, दमाराम, भंवराराम, निर्मल कुमावत शिवलाल, भवानी शंकर , नरेंद्र यादव,जगदीश खरताराम गोपाल राहुल,अशोक तेजाराम व कई विद्यार्थी उपस्थित थे।