सेखाला क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवानिया में ज्ञान व विद्या की देवी सरस्वती मां की जयंती, बसन्त पंचमी को धूमधाम से उत्सव के रूप में मनाया। वरिष्ठ अध्यापक शैतान राम विश्नोई ने बताया कि सर्वप्रथम दीप प्रजज्वलित कर, विद्या की देवी माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सरस्वती स्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर बालक और बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गई व साथ ही बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला व वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,
जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा एक से पांच तक के विद्यर्थियों को पेंसिल व रबड़ तथा 6 से 12 कक्षा तक के विद्यार्थियों को पेन वितरित किए गए। बिश्नोई ने जानकारी दी कि हर हाथ कलम अभियान में सार्थकता व सरकारी विद्यलयों में शिक्षा को बेहतर बनाने के तहत इस पहल से छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में शिक्षण एवं शिक्षा के प्रति विशेष रूप से रूचि बढ़ेगी व समाज में शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूकता आएगी, विद्यालय नामांकन वृद्धि, ठहराव में सकारात्मक प्रयास सिद्ध होगा। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक नारायण लाल, वीरेंद्र यादव, ओमप्रकाश जांगू, हुकमाराम बिश्नोई, चेतना चौहान, गेना राम, सुगन कंवर, लक्ष्मी देवी, बरजू, छात्रा प्रतिनिधि तुलसी सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।